जाने क्यों ?
सीने से दर्द का सैलाव सा
उठता है ,
कोई है जो मुझे ,
निष्प्राण करने की कोशिश मै
बार -बार हताश हो रहा है ,
मैं , गुरूजी के भीतर
बलात दस्तक देती जा रही हूँ ,
देख लीजिये !! कोई हमें
नाहक , अविषयक
प्रश्न -पत्रों में उलझा रहा है ,
परीक्षाओं का दौर
संपन्न होता ही है ,
तभी , साक्षात्कार का
पल आ गया ,
हम भी ठहर गए हैं ,
हमारे , आत्मबल , समर्पण , एकत्व
और अपनत्व का इम्तहान
ले ही , लो ,
यूँ , बार -बार ध्यान
भंग करने का
दुराचार मत करो।
रेनू शर्मा १३ /५/१२
सीने से दर्द का सैलाव सा
उठता है ,
कोई है जो मुझे ,
निष्प्राण करने की कोशिश मै
बार -बार हताश हो रहा है ,
मैं , गुरूजी के भीतर
बलात दस्तक देती जा रही हूँ ,
देख लीजिये !! कोई हमें
नाहक , अविषयक
प्रश्न -पत्रों में उलझा रहा है ,
परीक्षाओं का दौर
संपन्न होता ही है ,
तभी , साक्षात्कार का
पल आ गया ,
हम भी ठहर गए हैं ,
हमारे , आत्मबल , समर्पण , एकत्व
और अपनत्व का इम्तहान
ले ही , लो ,
यूँ , बार -बार ध्यान
भंग करने का
दुराचार मत करो।
रेनू शर्मा १३ /५/१२
No comments:
Post a Comment