हम अपने ही
सुरक्षा चक्रों में
भटक गए हैं ,
वो , अपनी नई
इबारत लिख रहे हैं ,
अपने नियम , सिद्धांत
फलसफे बना रहे हैं ,
हम , अपनी भावनाओं के
समंदर को बेवजह
उन पर उड़ेल रहे हैं ,
न , वे , सोच रहे हैं ,
न ,वे ,समझ रहे हैं ,
न ,वे , दूर जा रहे हैं ,
न ,वे ,पास आ रहे हैं ,
हम , रात भर करवटें
बदलते हुए ,
उन्हीं के कवच
बन रहे हैं और वे ,
न , जाने , कबसे
हमारे आशियाँ से कूंच
कर चुके हैं।
रेनू शर्मा
सुरक्षा चक्रों में
भटक गए हैं ,
वो , अपनी नई
इबारत लिख रहे हैं ,
अपने नियम , सिद्धांत
फलसफे बना रहे हैं ,
हम , अपनी भावनाओं के
समंदर को बेवजह
उन पर उड़ेल रहे हैं ,
न , वे , सोच रहे हैं ,
न ,वे ,समझ रहे हैं ,
न ,वे , दूर जा रहे हैं ,
न ,वे ,पास आ रहे हैं ,
हम , रात भर करवटें
बदलते हुए ,
उन्हीं के कवच
बन रहे हैं और वे ,
न , जाने , कबसे
हमारे आशियाँ से कूंच
कर चुके हैं।
रेनू शर्मा
No comments:
Post a Comment