Friday, March 6, 2009

साक्षात्कार

साक्षात्कार

साक्षात्कार देना ,साक्षात्कार लेना
साक्षात्कार करना
किसी को चाहना , तिरस्कार करना ,
समझना
जैसे स्वावलंबन , स्वाभिमान ,
स्वानुरूपता
जैसे युद्ध करना , युद्ध का आदेश देना ,
समझोता करना ,
जीवन देना , जीवन लेना ,
जीवन दर्शन करना ।
दर्शन करना , दर्शन देना ,
दर्शनाभिलाशी होना
ठीक उसी प्रकार , जैसे
पृथ्वी , आसमान और पवन
एक ही व्यक्ति के बहु
व्यक्तित्व ,
जीवन के अनेक दर्शन ,
समय के साथ बदलते हुए ,
व्यक्ति के साथ बदलते हुए ,
स्थान के साथ बदलते हुए
क्यों ?
स्वयम के द्वारा स्वयं को
छिपाने का असफल प्रयास
या ,
मानसिक मानक का दोगलापन ।
विमल ....

No comments:

Post a Comment