Friday, March 6, 2009
२००८ की post
उत्तरदाई
सच्चाई , ईमानदारी
सम्मान , साहस एवं
संस्कार
शरीर मैं आत्मा से
लिपट जाते हैं ,
फ़िर भी ,
भागम -भाग राहों पर
ठिठक जाते हैं कदम ,
रुक जाते हैं हाथ ,
काँप जाते हैं होंठ ,
झुक जाती है नज़रें
सिमट जाता है वदन
जब ,
अर्धनग्न स्त्री
निकलती है , झुरमुट से ।
हजारों निगाहें छेड़ती हैं
उसका शरीर , संस्कार ,
आत्मा और
लोग धिक्कारते हैं ,
बुजुर्गों को ,
पर , आजादी की दीवानी
स्वयम ही नीलाम होती है ,
सड़कों पर ।
अपनों का मान ,
वंश का सम्मान ,
संस्कारों का प्रत्यावर्तन ,
पतित होता है ।
कौन है , उत्तरदाई ????
रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 02:20
Friday, 19 December 2008
शिकार
सूने पड़े मकान से अचानक , आधीरात एक चीख उठी । वीराने मैं फैलती चीख बंगले के चोकीदार तक पहुँची कान चौकस हुए हो , न , हो , कोई नावालिग़ होगी । पौ फटते ही , साहब पूंछ बैठे , बगल वाले बंगले पर कौन साब हैं ? साब ! पता कर बताता हूँ , आज फ़िर कांच टूटने की झनझनाहट दूर तक फ़ैल गई । चौकीदार चोकन्ना हुआ , रात भर जागता रहा । तीसरे पहर मैं अपने साहब को , अन्दर जाते देखा । अरे !!! क्या बबाल है , तभी तो , अपने साब बच्चों को विदेशमैं शिक्षित करते हैं , पत्नी को दूसरे शहर मैं नौकरी कराते हैं दूसरे की बेटियों को शिकार बनाते हैं ।
रेनू शर्मा .......
Posted by Renu Sharma at 05:32
Friday, 12 December 2008
कासे कहूं
ये हवाएं निगोडी !!सुनतीं ही नहीं , सुनातीं हैं , अपना ही राग । कभी यहाँ , कभी वहाँ उडातीं हैं मेरा मन । दूर ले जातीं हैं मुझे , बार - बार रूककर कुछ कहना चाहती हूँ , हवाएं , मुस्करा जातीं हैं , पलक झपकते ही और कहीं , पहुँचा देतीं हैं । ये नदिया , ये झरने सुनते ही नहीं मेरी बात सुनाते हैं अपना ही कलरव , कभी इस डगर , कभी उस डगर नगर , गाँव , पनघट घुमातें हैं मुझे , कुछ बोलना चाहती हूँ , पर , वादियाँ , बहारें अटखेलियाँ करते हैं । शंख , सीपी उलझाते हैं मुझे । दुखवा कासे कहूं ? रेनू विमल ........
Posted by Renu Sharma at 03:38
पतंग सी
नील गगन मैं उड़ती पतंग सी मैं , पंख हीन सी हो , रेगिस्तान मैं जा गिरी , पानी की बूँद , कण -कण मैं टटोलती रही । एक कतरा बादल का आकाश मैं , तलाशती रही । मीलों दूर पहाडी से आया रेत का सैलाब उडा ले गया , तिनका भी न उलझा सका । समाती गई , गहरे सागर मैं कैसी , तृष्णा थी ? बुझा न सकी । रेनू विमल .......
Posted by Renu Sharma at 03:00
छलिया
पुरूष !! तुम छलिया हो ,
प्रेम पगी बातों से
आकर्षण मैं बाँध
वश मैं करते हो ।
अंतर्मन की पीड़ा को
मदिरा की कडुवाहट मैं
डुबो कर ,
पौरुष का तांडव
दिखाकर ,
पुरूष बनना चाहते हो ,
हे ! निष्ठुर !!
तुम , नारी भावनाओं का
उसके विश्वास का
उसके प्रेम का
बलात हरण करते हो ।
हे ! कायर !!
तुम , उसके मान
उसके प्यार
उसकी आत्मा को
हरक्षण ठगते हो ।
तुम , छलिया हो । रेनू विमल .......
Posted by Renu Sharma at 02:20
फर्क
विचारों के चलचित्र मैं खोई , वह सुख - दुःख , रास - रंग जाने क्या - क्या भोग रही थी , अचानक ! किसी ने झकझोर दिया । बोली ... कल नही आ सकी दारु पीकर , मारा बाल खीचे और गर्दन धुमा दी , लात मारकर गिरा दिया रात भर रोती रही क्षमा करना बाई साब !! वह , निश्तब्ध सोचती रही यह , प्रतिदिन पति के हिसाब से गिरती है और उठती है , और वह भी । फ़िर , इसमें , उसमें क्या फर्क ?? रेनू विमल ......
Posted by Renu Sharma at 02:01
मोह भंग
कभी आजादी चाहती हूँ ,
कभी बंध जाना चाहती हूँ
अटूट बंधन मैं ।
कभी जब , सामंजस्य चाहती हूँ
डूब जाना चाहती हूँ
तब , छल होता है ,
निश्छल प्रेम के साथ ।
मुझसे बंधने का भ्रम पाले
तुम !! उपहास करते हो ,
रिश्तों के इर्द - गिर्द
तुम ही , शायद अपने हो ।
प्रेम -पाश मैं बंधी मैं ,
हर बार लडखडा जाती हूँ ,
उस भोर का इंतजार है ,
जब , बंधन अटूट होगा ,
या , होगा मोहभंग ।
रेनू विमल ......
Posted by Renu Sharma at 01:33
Tuesday, 2 December 2008
मेरी मां
एक शहीद का मां को नमन मां , से नज़रें मिलीं तो , कम्पित हो रहीं थीं उसकी पलकें , एकटक निहार रही थी मेरे ललाट को , उसका कलेजा फटा जा रहा था , होंठ लरज रहे थे , उंगलियाँ कांप रहीं थीं , ठंडे , नाजुक हाथों से मेरा चेहरा सीने मैं छुपा लिया , उसकी धड़कन बेकाबू थी । मेरी मां , पिंजरे के पंछी सी फड फड़ा रही थी , फ़िर भी ....... मेरी पेशानी चूमते हुए , बोली ....... बेटा !! वापस आ जाना । मैं , मां के क़दमों पर झुक गया , तो पीछे हट गई , तू , भू देवी को प्रणाम कर , वतन के रखवाले धरती के बेटे होतें हैं , तू , मेरे सीने मैं समाया है , मेरी नजरें तुझसे ही रौशन हैं , और .... धीरे - धीरे मेरी आंखों के सहारे मां , मुझमें प्रवाहित हो गई । अब , मैं , अचानक शहीद हो गया हूँ , मेरी आँखें बंद मत करो मां , उनमें बसती है । प्रकम्पित दीये की लौ ,सी मेरी मां मुझमें , अमर है ..... रेनू शर्मा .......
Posted by Renu Sharma at 05:42
Sunday, 23 November 2008
यादें जिन्दा हैं
कमरे के अन्दर ,
परदे के किनारे ,
दरवाजे की ओट मैं ,
अलमारी की दराज मैं ,
किताबों के बीच मैं ,
अखबार के नीचे ,
पुराने कार्ड के अन्दर ,
डायरी के पीछे ,
पैन के ढक्कन मैं ,
कम्पास के साथ
मेरी यादें जिन्दा हैं ।
बहन के बालों मैं ,
भाई के गालों पर
मां के हाथों मैं ,
पापा की आंखों मैं ,
सखी की बातों मैं ,
दोस्तों के खेल मैं
खेल की शैतानी मैं ,
मेरी यादें जिन्दा हैं ।
धक्का - मुक्की की पेल मैं
छिना - झपटी की रेल मैं ,
चप्पल छुपाने मैं ,
परफ्यूम लगाने मैं ,
नोट्स चुरा कर पढने मैं ,
घर से उडी लगाने मैं ,
पढ़ाई से जी चुराने मैं ,
मां की डांट खाने मैं ,
मेरी यादें जिन्दा हैं ।
चूल्हे की राख मैं ,
दादी की बीडी मैं ,
पुराने संदूक मैं ,
गुड की चिक्की मैं ,
आम के आचार मैं ,
बासी पूडी मैं ,
मेरी यादें जिन्दा हैं ।
नीम के नीचे ,
पत्थर की पाटिया पर ,
पडौसी की दीवार पर ,
छत की मुडेर पर ,
बरसात के पानी मैं ,
ठंडी हवाओं मैं ,
टपकती बूंदों मैं ,
झरते पत्तों मैं ,
माटी की गंध मैं ,
उड़ती पतंग मैं ,
कंचे के खेल मैं ,
गुडिया की शादी मैं
मेरी यादें जिन्दा हैं ।
खेत की मैड पर ,
कीडों के बिल मैं ,
गुबरैलों की दौड़ मैं ,
झींगुर की झंकार मैं ,
चिडिया के गीत मैं ,
भंवरे के राग मैं ,
फूलों की महक मैं ,
गाय के रंभाने मैं ,
गिलहरी के उछलने मैं
पुराहे से पानी खीचने मैं ,
बैल हांकने मैं ,
गन्ने का रस पीने मैं ,
ककडी चुराने मैं ,
चना मिर्च खाने मैं ,
मेरी यादें जिन्दा हैं ।
होली के रंग मैं ,
दिए की जोत मैं ,
राखी की डोर मैं ,
मीठे बताशे मैं ,
रिक्शे की सवारी मैं ,
चुस्की की ठंडक मैं ,
ताज की छांव मैं
मां की बिदाई मैं ,
पीहर के छूटने मैं
मेरी यादें जिन्दा हैं ।
रेनू शर्मा .......
Posted by Renu Sharma at 01:52
Friday, 21 November 2008
पोल का ढोल
बिकता है यहाँ , हर माल सस्ता । दरोगा बाबु , सिपाही अनमोल है , ऑफिस का चपरासी , क्लर्क और साहब बेमोल हैं , यह दुनिया , ढोल का पोल है । बिकता है यहाँ , हर माल सस्ता अस्पताल का स्वीपर ,स्टोरकीपर सिस्टर और डॉक्टर सब , बे भाव , हैं । ठेकेदार के लेवर , इंजी ..... और सुपरवाईजर थोक के भाव हैं । यह दुनिया , पोल का ढोल है , बिकता है यहाँ सब सस्ता । नेता , कार्यकर्ता , बिधायक और मंत्री सब पार्टी हित मैं , घूंस बटोरने मैं , पारंगत हैं सब , ढोल मैं पोल है , बिकता है यहाँ , हर माल सस्ता ..... रेनू ........
Posted by Renu Sharma at 03:45
चुनाव के दिन
चुनाव के दिनों मैं काले धन के नाले उफान लेंगे , व्यस्तता का बाजार गर्म होगा , भाषणों की नर्सरी से पौध उठेगी , उन्हें ढूँढा जाएगा , जो काम ढूंढते हैं , निकलेंगी सवारियां हर तरफ़ शोर होगा शान्ति रथों का , गलियों मुहल्लों ,मैं रोटी - सब्जी के पैकेट मुफ्त बाटेंगे , वादों और आश्वासनों की गूँज सब और होगी , कीर्तिमानों का अखंड पाठ चलता रहेगा , आकाश तले , धरती ओड़ने वाले मुंह तकते रहेंगे , यहाँ काजू - किसमिस के नास्ते वहाँ , फांके कई दिनों के , चलता रहेगा सफर , यूँ ही , बेखबर ........... रेनू शर्मा ........
Posted by Renu Sharma at 00:47
Tuesday, 18 November 2008
दोहन
वह , आरोपित करता है , अपने , कु - विचार , कु - भाव , कु - आकान्छाएं , कु - स्वपन और कु - मार्ग । साहस नहीं कि , कह सके , सारी चाहतें मेरी हैं , क्यों ? उस पर लादता है , अपनी दुष्प्रवृतियों को , क्या इसीलिए , वह गणित लगता रहता है , वह , शून्य पर ठहर जाती है , वहाँ से ,नई उर्जा प्रदीप्त हो उठती है , पुन : दोहन के लिए ..... रेनू .......
Posted by Renu Sharma at 00:58
जिन्दगी
निश्छल भावों , विचारों पर आघात करते द्वन्द , चहरे पर चस्पा हो जाते हैं , जिन्दगी की जद्दोजहत , आदर्शों को खोखला कर , कबसे ठहर सी गई है , चाँद सिक्कों की खनक से , जिन्दगी दौड़ लगाती सी , लगती है । सनातन नियम , कलियुग मैं , बेज्जत होते हैं , कशमकश भरी जिंदगी , कलयुगी भावों , विचारों पर ही , सपाट भागती है , नहीं पता हम , क्या खो रहें हैं , क्या पा रहें हैं ? रेनू .......
Posted by Renu Sharma at 00:50
Monday, 3 November 2008
अच्छा होता
क्या , अच्छा होता खुले आकाश पर आँगन होता , बादलों पर , मेरा घर । सूने अन्तरिक्ष मैं , मेरा आरामगाह होता , क्या अच्छा होता । तारों से दोस्ती होती , चंदा से याराना , गुरु होते सूरज , नक्षत्र होते पड़ोसी , क्या अच्छा होता । पहाडों पर प्रार्थना घर होता , समंदर मैं स्नान घर , हरियाली से नाता होता , हवाओं से रिश्ता होता , पंछियों से हलो - हाय होती क्या अच्छा होता । रेनू .......
Posted by Renu Sharma at 03:14
अपनापन
जाने कहाँ खो गया , खोजती रही , गलियों मैं , घर , आँगन , और दिल मैं । अल्हड़पन की बेअद्वी , शरारत , अटखेली और निश्छल प्रेम तलाशती रही मैं , छत मैं , मुडेर और अटारी पर । बिंदासपन का भोलापन , चंचलता और शोखी , निहारती रही मैं , बादलों मैं , हवाओं , लताओं और कुंजों मैं , अपनेपन का नशा , पहचानती रही , हर नज़र , बांहों , चुम्बन ,और स्पर्श मैं ....... रेनू ....
Posted by Renu Sharma at 03:02
नाग - फनी
किंकर्तव्य विमूड सी मैं , शून्य मैं तुम्हें ही , पुकारती रही , दूर - दूर तक कोई , आहट न थी , मेरे चारो तरफ़ नागफनी बढ रहे थे , मैं , बिचलित हो , उन बेरहम , काँटों से क्षमा की भीख मांगती रही पूरा जिस्म लहूलुहान था प्रीत का मरहम लिए , मेरा साथी ,बहुत दूर खुशबू तलाश रहा था वीराने मैं लाश बनी , मैं , तुम्हें ही , बुलाती रही मुझे काँटों मैं फंसा देख , मेरा साया भी दूर हो गया , तीक्ष्णता की बौछार , जीवन पथ बींधने लगी , घायल कपोती सी , मैं , घोंसले तक आ पड़ी , नाजुक सी चोंच खोले शिशुओं को देख , नीड़ को सहेजने का प्रयास करने लगी , दूर क्षितिज पर फैली लालिमा खीचने लगी , फ़िर से चहकने का उपक्रम कर , मैं नील गगन मैं विहार करती रही नागफनी मैं गुलाब , की कल्पना लिए । रेनू .... को
Posted by Renu Sharma at 02:38
मृग - तृष्णा
शैशव मैं , मृगी बन क्षितिज छू लेने को मन बनाया था , इठलाती , बलखाती उछलती , कूदती मैं , सरपट दौड़ रही थी , अचानक एक डोर गले मैं कस गई , मैं , आगे पग बढाकर भी बहुत पीछे गिर गई , सांसारिक मायाजाल मैं , उलझ कर रह गई , मानसिक स्वछंदता के लिए प्रयास करती रही , सोचती थी कभी तो , क्षितिज को छूने का , गौरव पाउंगी तब , क्षितिज की दूरी का उसकी गहनता का आभास न था , एक , ललक थी परचम लहराने की , चांदनी रेत पर , जल का भ्रम पाले , मृग तृष्णा , एक दिन , क्षितिज के पार अवश्य लेकर जायेगी ..... रेनू .....
Posted by Renu Sharma at 02:24
Wednesday, 29 October 2008
दादी का पिटारा
बचपन मैं दादी के सामने
छोटा सा हाथ
खुल जाता था , चीनी के चंद
दानो के लिए ,
पुराणी लकड़ी का बक्सा ,
पीली पड़ चुकी मिठाइयों का
खजाना था ,
टोपी , स्वाफी का स्टोर
एक तिलिस्म सा फैलता
जादू का पिटारा था ।
बूरा , चीनी , गाय का घी , बतासे
किसी की शादी के बचे उपहार थे ।
एक पोटली मैं पिसा सत्तू
भुने चने , लाइ , चिडवा
महीनों तक खत्म न होने वाला
नास्ता था ,
आज जब , रसोई मैं जाती हूँ ,
बेटी दौड़ कर आती है ,
नन्हा सा मुंह खोल देती है ,
चीनी के दाने , उसे भी ,
भाते हैं ,
लेकिन दादी के बक्से ,
का रहस्य , आज भी
बरकरार है ।
रेनू .....
Posted by Renu Sharma at 04:35
कासे कहूं दुखवा ?
ये हवाएं निगोडी !!
सुनती ही नहीं ,
सुनाती हैं , अपना राग ,
कभी यहाँ , कभी वहाँ ,
उड़ती हैं मेरा मन ,
दूर ले जातीं हैं मुझे ,
वहाँ से वापस आना
अच्छा नही लगता ।
मैं बार - बार रूककर
कुछ कहना चाहती हूँ ,
ये हवाएं , मुस्करा जाती हैं ,
पलक झपकते ही ,
कहीं और पहुँचा देती हैं ।
ये नदियाँ , ये झरने
सुनते ही नहीं , मेरी बात
सुनते हैं , अपना कलरव
कभी इस डगर , कभी उस डगर
भगातें हैं अपने साथ
नगर , गाँव , पनघट तक
पहुंचाते हैं मुझे ।
मैं , कुछ कहना चाहती हूँ
ये वादियाँ , ये किनारे
अटखेलियाँ करतें हैं ,
शंख , सीपियाँ उलझाते हैं मुझे ।
ये बादल , ये बिजली
सुनते ही नहीं मेरी बात
कभी इस पहाड़ , कभी उस पर्वत
पहुंचाते हैं मुझे ,
कुछ कहना चाहती हूँ मैं ,
ये घन , ये घटा
बरसने लगते हैं ,
तड़क - भड़क मैं छुपा लेतें हैं
मुझे ,
सुनते ही नहीं ,
मेरी बात ,
दुखवा मैं कासे कहूं ???
रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 03:35
Friday, 24 October 2008
तुम आओ !!!
नए उगे अंकुर सी ,
उसकी मुस्कराहट ,
ताजी उगी पत्ती सी
उसकी खिलखिलाहट ,
अभी मकरंद को छुपाये ,
कलि सी ,
उसकी मादकता ,
लहराकर बरसती शबनम सी ,
उसकी अल्हड़ता ,
एक शीतल झोंके सी ,
उसकी आहट ,
एक सुखद साए सी
उसकी अनुभूति ,
पूर्णता का बोध सी
उसकी उपस्तिथि ,
मेरे अन्तर के तूफ़ान को
उड़ा ले गई ।
मुझे स्फुरित कर
आत्मा को सिंचित कर गई
मैं , अकेला था ,
मेरे चारो ओर
महफ़िल सजा गई ।
अचेतन था , मैं ,
मेरी चेतना मैं ,
स्पन्दन बसा गई ,
उसके आने का आगाज़ ,
पुनर्जीवित कर गया ।
तुम आओ !!
मैं , आत्मावरण उड़ा दुंगा ।
हे ! जीवन संचरिने !!
खिल जाओ इस
बगिया मैं , पुष्प घाटी सी ,
परागित हो बिखर जाओ
मैं ,समाधिस्थ हो
समाहित हो जाऊंगा ,
उस सुगंध मैं , जो ,
तुम , बिखेर दोगी ।
रेनू शर्मा ...
Posted by Renu Sharma at 05:37
Thursday, 23 October 2008
आहट
ठहरी हुई झील के , शांत पानी सी , हलकी हवा से ही , कम्पित हो गई , नन्ही -नन्ही लहरें , झकझोरती चलीं गईं , दूर तक , एक , सरसराहट सी , दौड़ गई , मानो , किसी ने , किनारे से , बड़ा सा , पत्थर , झील के उस पार तक , चार - पाँच बार उछल दिया हो , और , हजारों हजार पाँव , किनारों को , दलदली बना रहे हों , दूर , पश्चिम मैं , डूबता सूरज , झील को लाल करता है , पर , ठंडा , शांत जल , अंधेरे की आहट से , बेचैन है । रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 06:06
कसक
स्वयम से स्वयं को ,
छिपा रही हूँ ,
असफल होते प्रयासों का
दर्द ,
नीम की पत्तियों मैं ,
बाँट रही हूँ ,
नाकाम जिन्दगी से ,
रूबरू होना ,
पीड़ा देता है ,
अब ,
दर्पण को भी ,
परदे से ढक रही हूँ ,
स्वयम को स्वयम से ,
छिपा रही हूँ ,
भीड़ मैं ,
अकेले होने की कसक ,
अकेले ही झेल ,
रही हूँ ,
स्वयम को स्वयम से ,
छिपा रही हूँ ,
अब तो ,
परछाई से भी ,
दूरी बना रही हूँ ।
रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 05:55
Sunday, 19 October 2008
साधारण पांचाली
अग्नि मैं तपे ,
कंचन सी ,
कसौटी पर घिसे ,
स्वर्ण सी ,
इन्द्रीय संग्रह यग्य से
आलोकित
कृष्णा !! ,
मत्स्येंद्रीय आखेट से
सम्मोहित ,
कामाग्नि मैं प्रदीप्त ,
धूम्र सी ।
अनायास ही ,
पंचाग्नि से समाधित
यग्य अग्नि सी ।
पञ्च पुरूष की ,
सम बिभाजित
प्रसाद सी ।
तनाग्नी , मनाग्नी ,
धनाग्नी मैं , प्रज्वलित
ज्वाला सी ।
मानाग्नी ,गर्वाग्नी ,
विश्यग्नी मैं ,
पिघलती बर्फ की ,
सिला सी ।
राज पुरोधाओं से घिरे ,
दरवार मैं ,
स्त्रीत्व रक्षा के लिए ,
तड़फती , फुंफकारती ,
ललकारती , हुंकारती
क्रोधाग्नि से दहकती
अंगार सी ,
पांचाली !! ,
पुरुषत्व के साये मैं ,
परपुरुष के हाथों ,
महापुरुषों के सम्मुख ,
पुरुशाग्नी मैं ,
होम होती रही ,
फ़िर ,
तुम तो साधारण ,
स्त्री हो ..... ।
रेनू शर्मा ...
Posted by Renu Sharma at 03:15
Saturday, 18 October 2008
औरत
औरत , नगर से उपनगर मौहल्ले से घरो तक लोहा तोड़ती पेड़ के नीचे सोती - जागती रवाना बदोश है औरत ! जंगलों ,पहाडों ,पर्वतों सुरंगों , नालों चौराहों , गलियारों में पत्थर फोडती , झूले को धक्का देती , आँचल में दुनिया उतारती , नक्शे पर रास्ता बताती एरो है औरत ताश की बाजी है बाज़ार में चालू , लाटरी की पर्ची है न बिकने वाले , आयटम के साथ , मुफ्त का गिफ्ट है , आवशयकताओं की , पूर्ति के लिए , अनावश्यक वस्तु है औरत , ढकी ,उघडी नंगी , अधनंगी डरी सहमी बड़ी कंपनी का सस्ता माल बेचती इश्तेहार है औरत , भागती ज़िन्दगी की दौड़ में , सरकारी परिवहन में, सैर करते , पीछे छूट गए पेड़ - पौधे के बीच , सूख गए ठूठ सी , उखाड़ कर जलाने योग्य है औरत , कायरता सहने , पुरुषत्व समेटने , फूहड़ शब्दों को बटोरने , पुरानी किताबो का , जखीरा है । औरत , समाज को ढोने, परिवार को पालने , घर को जोड़ने मिटटी गारे का लेप है औरत , भोग है , उपभोग के बाद , थ्रो योग्य है , वर्षों के समेटें , हताश man की , मवाद को , निचोड़ने का डस्ट बिन है औरत, जिस्म की मंडी में, छाँट तोलकर, मोल - ठोक कर , खरीदी गई , घंटे भर की , ऊष्मा है औरत , दुनिया के रंग मंच पर , खेल दिखाती , हुक्म बजाती , तमाशीय कठपुतली है औरत , आंधियो में जमी घास सी , लहरों में बहते पत्थर सी , आग पर खिचते पतंगे सी , जलते दीपक का , तलिस्म है - रेनू शर्मा
Posted by Renu Sharma at 08:27
Friday, 10 October 2008
अंत: पुर का सुख
शासकीय अवाम का ,
अंत :पुर
रोज उखड़ता , सजता
संवरता है ,
खिड़की का परदा , दीवारों की ऊंचाई ,
ड्राइंग रूम का फर्श ,
सड़क की डाबर ,
बगीचे का पेड ,
रोज , इधर से उधर
लगाये , उखाडे फ़िर लगाये जाते हैं ।
ईंट , चूना , गारा , सीमेंट के ढेर ,
सरकारी पद से मेल खाते ,
बिखरे रहतें हैं , द्वार पर , मानो ,
किसी ने उनका परिचय पत्र ,
फाड़कर फैक दिया हो ,
कर्मचारी , मैडम की बेगार से ,
घिन्घियाता ,
कुत्तों की चैन थामे ,
घुर्राता चलता है , मानो ,
साहब का पुराना तमगा पकड़े हो ,
कुत्ता !!, बत्ती लगी गाडी पर ,
पहचान चिन्ह लगाता है , मानो ,
बौस का सहायक ,
फायल पर मोहर लगाता हो ,
बाहर खडी साफ गाडी पर ,
चालक झटकार लगाता है ,मानो ,
साहब का वजूद ,
दर्पण मैं दिखाता हो
ठलुए , कर्मचारी सिद्ध करते हैं ,
ऐ.सी . गाडी मैं , बीडी सुलगाकर ,
ठुमका लगते हैं ,
बिजली पानी का रोना रोते
गली मौहल्ले ,
शिकायतों का पुलिंदा ,
निगम तक लाते हैं ,
उत्कोच के अभाव मैं ,
धूल खाते कागज ,
रद्दी पर तुल जाते हैं ,
राजकीय अनदेखी का दर्द ,
इर्ष्या उगाता है ,
रोज - रोज अंत :पुर का सुख ,
पीड़ा को बढ़ा जाता है ।
रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 03:27
होश वाले
रास्ट्रीय मसलों को ,
अंतरास्ट्रीय मसलों से मिलाने ,
भारतीय , सामाजिक , व्यवस्था को ,
राजकीय स्तर पर ,
सुद्रण , सुगठित करने ,
पारदर्शक ऑफिस के ,
मन तरंगों से संचालित ,
फोन , इंटर नैट , सैल से ,
मन बहलाते ,
मस्तिस्क की विराटता को ,
शाम घिरते ही ,
तारों की रौशनी मैं ,
घुलते , पिघलते ,
कीमती मयखानों मैं ,
सोडा बर्फ से ,
अपने होश को ,
मदहोश करते ,
सरे आम , अपने वजूद को ,
कत्ल करते ,
रोते - हँसते ,
धरती की गोद मैं ,
लुड्कते , मचलते ,
अदृश्य मसले सुलझाते ,
ये !! होश वाले ।
रेनू शर्मा .......
Posted by Renu Sharma at 03:07
Sunday, 5 October 2008
दीवारें
क्यों खामोश हैं दीवारें ,
कुछ बोलतीं ,क्यों नहीं ?
इन्होने देखा था
उसका ,बिलखना ,
उसका रोना ,
इसी कौने से , चिपक कर
वह , सिसक पडी थी ,
यहीं वह , दीवार है ,
जहाँ , उसने , लिपटना चाहा था ,
और , सरक गई थी जमी पर ,
वह , रात भर ,
सुलगती रही ,
अधजली लाश सी ,
ज्वालामुखी के लावा से ,
गरम आंसू , दहका रहे थे ,
उसे , भीतर से , पर , वह ,
कोयला और राख का ढेर सी ,
सुबह फ़िर , चल पड़ी
अपनी राह ,
कैसे मानूं ?
दीवारों के कान होतें हैं ?
यूँ ही , खडी हैं निष्ठुर जज सी ,
जाने कब , बोल पाएँगी
ये , दीवारें !!
Posted by Renu Sharma at 08:33
धोखा
फूल - पत्तियों , पौधों
नवांकुर कलियों के बीच
वह बुन रही थी
नए सपने
नए ख्वाव ।
लग रहा था
पत्तियां मुस्करा रहीं हैं
पौधे झूम रहे हैं
कलियाँ चटक रहीं हैं
बार - बार
उन्हें बताती थी
सुना तुमने !!
मेरा बेटा , विदेश जाएगा
और मुस्कराती ,
दौड़ जाती थी ,
फ़िर आती , बताती
सुना तुमने !! मेरा बेटा ,
शादी कर रहा है ,
और चली जाती
आज , ठहर कर
बैठ गई है ,
उनके पास ,धीरे - धीरे
मन के भेद
खोल रही है ,
लुड्कते आंसू
स्वयम ही , समेट रही है
पेड - पौधे , पत्तियां
फूल , कलियाँ सब
निस्पंद से लग रहें हैं ,
रुक कर कह उठती है !!
मुझे पता था
तुम भी एक दिन
धोखा दोगे .......
रेनू शर्मा .......
Posted by Renu Sharma at 08:17
Monday, 29 September 2008
फुटपाथ
फुटपाथ पर थिरकते कदम ,
बार - बार पीछे मुड़कर ,
आगे बड़ते कदम
ठिठक कर , झिझक कर ,
सकुचाकर कुछ ,
तेज चलते कदम ,
आहट को जान कर ,
चौंकते कदम ,
फुटपाथ पर ,
जूते चप्पल , सैंडिल , कभी
नंगे पाँव बड़ते कदम ,
कामयाव कदम ,
नाकाम कदम
निराश कदम ,
आशान्वित कदम ,
विजयी कदम ,
उत्साही कदम ,
कदम दर कदम ,
फुटपाथ पर टहलते कदम
पदचिन्हों पर
नए आलेख समेटते कदम ,
अनेकता मै एकता को
बांधते कदम ,
फुटपाथ पर ,
सृष्टि का प्रवाह बनते
कदम .....
रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 06:35
लिफ्ट मांगती वो
नागिन सी सरकती ,
सड़क पर , सरपट दौड़ती ,
लालबत्ती गाड़ी को ,
हाथ हिलाकर ,
लिफ्ट मांगती वो ,
भोली , नादान , अनजान ,
अल्हड , पर्दानशीं ,
नही जानती कि ,
सरकारी स्वामियों की
खिदमद मै दहाड़ते
घनघनाते पवन हंस
बेमतलब यों ही तफरीह मै
पिकनिक मै , सैर सपाटे मै
हाजिरी लगातें हैं
वो , नहीं जानती कि ,
उन्हीं के पसीने के अर्क से ,
अर्जित दौलत से ये ,
बेखौफ पंछी से
उड़ते हैं यहाँ से वहाँ ,
पर जब वो ,
वीरान , तन्हाँ राहों पर
सहमी , डरी,
सिमटी , घूंघट मै छिपी
लिफ्ट मांग लेगी ,तो
ये अश्वारोही !
उसकी भावनाओ , आशाओं और
हौसलों पर कुठाराघात करते ,
ठेंगा दिखाते ,उड़ जायेंगे ।
वो नही जानती ,
शहर , गाँव ,राजनीती
अफसरी , सरकारी मेहमानवाजी और
वी आई पी होना ।
वो बस जानती है ,
मानवीयता , इंसानियत और
पर्दे मै छिपी उर्जा को
अपनत्व को ,एकत्व को ।
रेनू शर्मा ........
Posted by Renu Sharma at 06:06
Thursday, 25 September 2008
इन्सान बनकर देखो
ममता के आँचल से ,
गीला मुह , पौछने वाले ,
मुंह अंधेरे , टोस्ट चाय
के लिए झगड़ने वाले ,
बहन की चोटी ,
भाई की टोपी खीचने वाले ,
दोस्त के घर दिन भर ,
धमाचौकडी करने वाले ,
मासूम , अब क्यों ??
भय से बेखबर ,
हो गए हैं ,
उनके संस्कार , तालीम ,
मां का दुलार ,
कहीं गुम हो गया है ।
भाई चारा , सौहाद्र , वतन परस्ती ,
और इंसानियत मिलकर ,
मानवीय नियमों की ,
धज्जियां उड़ा रहें हैं ,
निडरता दिखानी है , तो
विज्ञान की परतें ,
उधेड़ कर देखो ,
गगन के तारे ,
गिन कर देखो ,
बादलों पर महल बना कर देखो ,
परिंदों के साथ , उड़ लो ,
बुजुर्गों की चरण रज ,
चूम लो ,
बच्चों की किलकारी सुन लो ,
पपीहे की पुकार समझ लो ,
निर्भय हो तो ,
हताशाओं से , कायरता से ,
उत्तेजना से , सम्मोहन से ,
बहकावे से ,नाता तोड़ लो ।
एक , रौशनी का चिराग ,
जला कर तो देखो ,
अंधेरे जगमगा उठेंगे ,
एक , अदद , इन्सान बनकर तो ,
देखो !!!
रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 00:45
खंजरों का शहर
जिस चहरे पर देखो ,
खौफ का साया है ,
दशकों से साथ रहना ,
हँसना , खेलना ,हिलना ,
मिलना , उठना , बैठना ,
सब , बेमानी हो गया है ,
सुबह की ,
दुआ सलाम , अब
रहस्य की तरह ,
चिपक जाती है
जुवान पर ,
प्रतिउत्तर की बेरुखी ,
अन्तर को ,
झंकृत करती है ।
हर दरवाजे की ओट मै,
खंजर सज गया है ,
जिस गिरह की ,
तहों मै ,
लक्ष्मी छुप जाया करती थी ,
वहाँ , अब ,
४७ का बसेरा है ,
पेट की आग को
थमने के लिए ,
पानी - रोटी का ,
सहारा था ,
वहाँ , अब ,
रोटी के डिब्बे मै ,
बारूद उग रहा है ,
बचपन का नूर ,
कहीं , खो सा गया है ।
क्यों , हमारा शहर ,
खंजर बेच रहा है ????
रेनू शर्मा .......
Posted by Renu Sharma at 00:10
Wednesday, 24 September 2008
नव वर्ष
प्रति वर्ष नववर्ष रुपी पंखों सा फैलता जीवन चला जा रहा है , अनंत की ओर। हे राही ! नववर्ष के स्वप्निल , स्नेहिल आकान्छायों के समंदर मै डूबकर , उबरना है , भौतिकता के इस तूफ़ान को संतोष की शीतलता से निरुत्साहित करना है । हे राही ! दूर किनारे पर ठहरी धूप को अपने आँचल मै प्रकाशित करना है , मृग तृष्णा सी , कामनायों को विराम देना हहै । हे राही !! अकल्पनीय प्रकाश हमें आलोकित कर रहा है , उठो ! नववर्ष अभिनन्दन करें , हे राही ! नव वर्ष , स्वागत करें !!
रेनू शर्मा .....
Posted by Renu Sharma at 01:20
Tuesday, 23 September 2008
शब्द
शब्द, जुड़कर
भाव बन जाते हैं
भाव , शब्द से जुड़कर
अभिव्यक्ति करते हैं
अभिव्यक्ति , एक व्यक्तित्व
को जन्म देती है
व्यक्तित्व से शब्द ही
एकाकार कराते हैं
शब्दों का जाल
पीडा दर्शाता है
मन की ख़ुशी
दिखाता है
शब्द ही जोड़ता है
शब्द ही तोड़ता है
शब्द ही परम ब्रहम है
शब्द ही ओमकार है ...
- रेनू शर्मा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment